
नई टिहरी (संवाददाता)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में रेड रिबन क्लब के तत्वाधान में एनएसएस इकाई की ओर से स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरुकता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में वक्ताओं ने मनुष्य जीवन में स्वास्थ्य व स्वच्छता की आवश्यकता को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से संगोष्ठी का शुभारंभ जिला चिकित्सालय के एसपी घिल्डियाल ने किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तम स्वास्थ्य व स्वच्छता घर, समाज व राष्ट्र की उन्नति का प्रतीक है। उन्होंने स्वास्थ्य व स्वच्छता को लेकर विभाग की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी छात्रों को दी। महाविद्यालय की छात्रा काजल, अंजना, शैलेंद्र, अर्जुन व अविनाश ने भी स्वास्थ्य व स्वच्छता को लेकर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस मौके पर डॉ. अजय प्रसाद उनियाल, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पीसी पैन्यूली, विजय सिंह नेगी, शालिनी रावत, डीपीएस भंडारी, अरविंद मोहन पैन्यूली, संजीव सिंह नेगी, कविता काला, राकेश भट्ट आदि मौजूद रहे।