हरिद्वार (संवाददाता)। भाजपा नेता नरेश शर्मा ने राजमार्ग प्राधिकरण को हरिद्वार व लक्सर हाईवे में गड्ढे भरने को सप्ताह भर का समय दिया है। मीडिया को दिए बयान में नरेश शर्मा ने कहा है कि इस अवधि के बाद वह हाईवे में टेंट लगाकर भूख हड़ताल करेंगे। पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष नरेश शर्मा का कहना है कि चारधाम यात्रा सीजन शुरू हो चुका है। देश के कई राज्यों से यात्रियों का आवागमन जारी है। हाईवे पर गड्ढों के कारण यात्री परेशान हो रहे हैं। साथ ही इससे सरकार की भी बदनामी हो रही है। जबकि इसके लिए एनएच अधिकारी पूरी तरह से जिम्मेवार है। नरेश का कहना है कि हाल ही में जिलाधिकारी दीपक रावत ने लक्सर हाईवे का निरीक्षण कर संबंधित विभाग को कड़े निर्देश दिए थे। लेकिन अधिकारी जानबूझकर लापरवाह बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों की शिकायत वे मुख्यमंत्री व शहरी विकास मंत्री से मिलकर करेंगे। भाजपा नेता ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान एनएच अधिकारियों को गड्ढों को तुरंत भर देना चाहिए। जहां पुल व फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है वहां पर बेहतर सर्विस रोड की व्यवस्था करें। यात्री को किसी तरह की परेशानी यात्रा में नहीं होनी चाहिए।
Check Also
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन
देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …