नई दिल्ली। भारत के एकमात्र दोहरे व्यक्तिगत ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार शुक्रवार को 34 साल के हो गए. सुशील का जन्म 26 मई 1983 को यहां नजफगढ़ के पास बारपोला गांव में हुआ. उन्होंने 14 साल की उम्र से ही पहलवानी शुरू कर दी थी. पद्म भूषण, द्रोणाचार्य और अर्जुन पुरस्कार विजेता महाबली सतपाल से पहलवानी के गुर सीखने वाले सुशील ने 2008 के बीजिंग ओलिंपिक में ब्रॉन्ज और 2012 के लंदन ओलिंपिक में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता. इसके अलावा 2010 और 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में भी गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके हैं. सुशील 2010 विश्व चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे. खेल मंत्री विजय गोयल ने सोशल मीडिया पर सुशील को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, ‘सुशील कुमार को जन्मदिवस की बधाई. ईश्वर से आपके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की मंगलकामना करता हूं. सदा युवाओं को प्रेरित करते रहें.Ó सतपाल ने लिखा, ‘मेरे सबसे प्रिय शार्गिद एवं दामाद को जन्मदिन की शुभकामनाएं. भगवान आपको बहुत सफलता दे और आगे आने वाला आपका जीवन भी बेहतरीन हो और हमारे देश को आप ख्याति दिलाएं, जैसा कि आप हमेशा करते आएं हैं. मेरा आशीर्वाद और शुभकामनाएं आपके साथ हैं. कड़ी मेहनत करते रहें. जन्मदिन मुबारक हो.Ó भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंद्र सिंह ने सुशील के साथ एक तस्वीर साझा की और लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो भाई.Ó भारतीय ओलिंपिक संघ के आधिकारिक ट्विटर पेज ने भी सुशील की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘आईओए दल की ओर से ओलिंपिक रजत और कांस्य पदक विजेता एवं पद्मश्री से सम्मानित सुशील को जन्मदिन की बधाई.Óसुशील को वर्ष 2005 में अर्जुन पुरस्कार, वर्ष 2009 में राजीव गांधी खेल रत्न और वर्ष 2011 में पद्म श्री जैसे देश के उच्च सम्मानों से नवाजा जा चुका है.
Check Also
टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच हुए कोरोना संक्रमित, कोर्ट में वकील ने दी जानकारी
सिडनी । टेनिस की दुनिया के नंबर एक नोवाक जोकोविच ने पिछले महीने कोरोना से …