Breaking News
pokhran india

इन्दिरा ने बोया अटल ने उगाया मोदी ने सँवारा

pokhran india

chief editor nwn

B. of Journalism
M.A, English & Hindi
सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला द्वारा रचित- 
Virendra Dev Gaur Chief Editor (NWN)
Mob.9528727656

जिस पल हर तीसरा दिल केवल माँ भारती का हो जाएगा 
उसी पल देश की माटी से जिहाद का ज़र्रा-ज़र्रा मिट जाएगा।

अटल का जीवन गीत मोदी वीर रस संगीत

मई 1974 में इन्दिरा गाँधी जी ने ‘एक’
किया पोखरण में नाभिकीय ऊर्जा परीक्षण दमदार
फिर चौबीस साल की हैरत-भरी खामोशी के बाद
कमजोर-मजबूर सरकारों के मनहूस दौर के बाद
मई ग्यारह और तेरह 1998 में
अटल बिहारी वाजपयी जी ने पोखरण में
किया था निर्णायक फैसला दिलदार
‘‘पाँच’’ ऐटमी परीक्षण कर डाले सिलसिलेवार
दहला दिया देश के दुश्मनों का कलेजा इस बार
देश की सुरक्षा की गई बेहतर ताकत का लोहा माना संसार
जलनखोर दुनिया ने खाई तब खार
कूटनीतिक बल से वाजपेयी जी ने किया था पलटवार
साल दो साल में दुनिया ने मान ली थी अपनी हार
इस तरह भाजपा की सरकार ने बड़खुरदार
देश की सुरक्षा को दी थी तेज धार
पूरे चौबीस साल रहीं देश में कमजोर सरकार
इन मजबूर सरकारों ने दोस्तो समझदार
किया देश का बंटाधार
शांति के साथ विकास और सुरक्षा की बहार
देश की सबसे बड़ी जरूरतें अपरम्पार
अचरज दोस्तो मनमोहन सिंह जी की सरकार
दस साल रक्षा वैज्ञानिकों बाँधे रही हाथ
उनके उत्साह को ठंडा करती रही दिन-रात
विदेशी ताकतों से खाती रही भय बे-बात।
आएगा अब ऐसा युग
जिसमें अंतरिक्ष (स्पेस-वार) युद्ध का होगा चलन
इसीलिए चौकीदार ने किया सटीक आँकलन
प्रधानमंत्री बनते ही वैज्ञानिकों के खोल दिए बँधे हाथ
रक्षा वैज्ञानिकों का जमकर दिया साथ
फिर ‘‘हमने-आपने’’ देखा बन्धुओ चमत्कार
उपग्रह-घाती मिसाइल ने किया अचूक वार
दुनिया को जता दिया कर दिया खबरदार
शांति और विकास चाहते हैं पर हुई अगर टकरार
किसी भी दुुश्मन को मिला देंगे धूल में इस बार
बता दिया दुनिया को चौकन्ना है चौकीदार
नहीं है दिल्ली में कोई मजबूर सरकार
देश की हिफाजत के लिए चाहिए मजबूत सरकार
जहाँ अवसरवादी चौधरियों की नहीं हो भरमार
ये तो अपने-अपने हिस्से के लिए लड़ाई लड़ेंगे धुँआधार
कमजोर सरकारों के रहते कश्मीर में जिहाद ने मचाया हाहाकार
मजबूत देश में ही संभव है सामाजिक-न्याय और आविष्कार
सावधान! तमाम चौधरियों की भीड़ है सत्ता हथियाने को बेकरार।

-जय भारत       -जय जवान       -जय किसान        -जय विज्ञान

Check Also

1

1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *