
अल्मोड़ा (आरएनएस)। नगर से लगे मकेड़ी क्षेत्र में आबादी क्षेत्र के बीच एक गुलदार की मौत होने से क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों को मौके पर जमावड़ा लग गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृत गुलदार को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह मकेड़ी के पास बीच सड़क पर कुछ स्थानीय लोगों को मृत गुलदार दिखाई दिया। सूचना फैलते ही लोगों की मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ लग गई। इस बीच सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। टीम ने मृत गुलदार को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार की मौत सड़क दुर्घटना में होने की आशंका जताई है। गुलदार के गर्दन पर चोट आने से काफी खून सड़क पर बहा हुआ था। वन क्षेत्राधिकारी संचिता वर्मा ने कहा गुलदार नर है, उसकी उम्र लगभग 7 वर्ष और लंबाई 190 सेमी जबकि ऊंचाई 60 सेमी है। पशु चिकित्सक डॉ. कमल दुर्गापाल और उनकी टीम ने गुलदार के शव का पोस्टमार्टम किया। बाद में शव को जला दिया गया। वन विभाग की टीम गुलदार की मौत की असल वजह का पता लगा रही है।