Breaking News
guldar in vill

गाँव में गुलदार की दहशत बढी

guldar in vill

हरिद्वार (संवाददाता)। पथरी के गांवों में इन दिनों गुलदार की दहशत बढ़ गई है। पांच दिन से गुलदार गांव में नजर आ रहा है। रात में फसलों की रखवाली करने वाले किसानों और मजदूरों को भी गुलदार की दहशत सता रही है। डोगीवाला, पथरी और सुभाषगढ़ गांव के नजदीक गुलदार के आने से ग्रामीण दहशत में हैं। वन प्रभाग को जानकारी देने के बाद भी गांव के नजदीक गश्त नहीं लगाई जा रही है। डोगीवाला गांव के ग्रामीण सुनील, पवन कुमार, बबलू, श्यामलाल सिंह, राजेश, राकेश बिष्ट, रमेश चंद्र का कहना है कि पिछले पांच दिनों से गुलदार आबादी के नजदीक दिखाई दे रहा है। दहशत के कारण किसान रात के समय फसलों की रखवाली नहीं कर पा रहे हैं। किसान सूरज चौहान, हिमांशु चौहान, राजेंद्र कुमार, सोनू, राजकुमार, दीपक सिंह, बबलू चौहान, विकास कुमार, रोहन, सजवाण, ऋषि कुमार ने बताया कि उन्हें खेतों की ओर कई बार गुलदार दिख चुका है। रात के समय खेतों में नील गाय, जंगली सुअर, माहे और अन्य जंगली जानवर फसलों को खाने आते हैं। गुलदार के कारण किसान खेतों में नहीं जा रहे हैं। ग्रामीणों ने गांव के नजदीक वनकर्मियों की गश्त की मांग की है। उपवन क्षेत्र अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सुभाषगढ़ और डोगीवाला गांव जंगल किनारे बसे हैं। कुत्तों के शिकार के लिये गुलदार अक्सर गांव के नजदीक आ जाता है। ग्रामीणों की सुरक्षा व्यवस्था के लिये गांव के नजदीक गश्त लगाई जा रही है।

Check Also

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन

देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *