
पटना । बिहार की राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र की पुलिस ने शुक्रवार को सड़क के किनारे कटे हुए तीन सिर बरामद किए हैं। तीनों के धड़ गायब हैं। इनमें एक सिर एक युवती का तथा दो सिर युवकों के बताए जा रहे हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने निशिबचक गांव के समीप से सड़क के किनारे खेत में गर्दन से कटे तीन सिर बरामद किए गए हैं। तीनों के सिर हैं, जबकि धड़ गायब हैं। सिर देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि मृतकों की उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आसपास के दो किलोमीटर क्षेत्र की गहन तलाशी ली है परंतु इनके धड़ बरामद नहीं किए जा सके हैं। कटे हुए सिरों में दो युवकों के तथा एक सिर देखने में युवती का प्रतीत हो रहा है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि तीनों सिरों पर एसिड भी डाला गया हैं। पुलिस के अनुसार, सभी कटे हुए सिर में नाक और कान भी काटे गए हैं। पुलिस आशंका व्यक्त कर रही है कि अज्ञात हत्यारों ने घटना को कहीं और अंजाम दिया है और तीनों की हत्या कर पहचान छिपाने की नियत से सिर को सड़क के किनारे खेत में फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधियों ने करीब एक सप्ताह पूर्व हत्या करने के बाद सिर को यहां लाकर फेंक दिया है। फॉरेंसिक साइंस लैबोटरी (एफएसएल) और डॉग स्क्वॉयड टीम की मदद से छानबीन की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। शवों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।