Breaking News

बालिकाओं को सिखाएंगे निशुल्क आत्मरक्षा के गुर

Image result for बालिकाओं को सिखाएंगे निशुल्क आत्मरक्षा के गुर

देहरादून (संवाददाता)। द् विनिंग एज एवं नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंटस स्टूडेंट्स राइटस की ओर से विभिन्न स्कूलों में पढऩे वाली शहर की बालिकाओं को निशुल्क आत्मरक्षा के गुर सिखाने की पहल की जा रही है। इसके अलावा गरीब परिवारों के बच्चों को निशुल्क पढ़ाने की पहल की जा रही है। द् विनिंग एज के निदेशक सेवानिवृत कर्नल अमरदीप सिंह ने बुधवार को मीडिया से मुखातिब होने के दौरान बताया कि गुरुवार सुबह मेयर सुनील उनियाल गामा गांधी पार्क से इस मुहीम का आगाज करेंगे। इसके बाद सुभाष रोड स्थित फिटनेस कोर्ट जिम में क्लास आयोजित होगी। नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंटस स्टूडेंट्स राइटस के अध्यक्ष आरिफ खान ने कहा कि मौजूदा समय में समस्त बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाने की सख्त जरूरत है। इस दौरान एडवोकेट सुदेश उनियाल, शमीना सिद्दिकी, जहांगीर आलम, प्रमोद बेलवाल, विवेक आदि मौजूद थे। आरटीई को लेकर लोगों को जागरुक करे सरकार : एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सरकार से लोगों को आरटीई के प्रति जागरुक करने के लिए विशेष अभियान चलाने और छात्रों को अपने फायदे के लिए महंगे दाम पर किताबें खरीदने का दबाव बनाने व रिएडमिशन के नाम पर मोटी रकम वसूलने वाले स्कूलों पर शिकंजा कसने की मांग की गई।

Check Also

राज्यपाल ने शिमला में हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों से औद्यानिकी (बागवानी) और आपदा प्रबंधन के विभिन्न प्रयासों की जानकारी ली

देहरादून (संवाददाता) । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शिमला में हिमाचल प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *