Breaking News

मनमानी फीस बढ़ोतरी के खिलाफ खोला मोर्चा

Image result for मनमानी फीस बढ़ोतरी के खिलाफ खोला मोर्चा

-राजाराममोहन राय एकेडमी अभिभावक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने की मुख्य शिक्षा अधिकारी से मुलाकात
देहरादून (आरएनएस)। राजाराममोहन राय एकेडमी अभिभावक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी आशारानी पैन्यूली से मिला। इस दौरान अधिकारी को अवगत करवाया गया कि स्कूल मानकों को ताक पर रखकर फीस में मनमानी बढ़ोतरी कर रहा है। अभिभावकों ने बीते आठ सालों में स्कूल द्वारा बढ़ाई गई फीस की जांच करने की मांग की है। अभिभावक संघ के अध्यक्ष रामकुमार सिंघल ने कहा कि नियमानुसार स्कूल तीन साल में फीस में दस प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हैं। लेकिन कुछ स्कूलों ने सख्ती नहीं होने की वजह से मनमानी फीस वसूल करना शुरू कर दिया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने अभिभावकों को अवगत करवाया कि उन्होंने विभागीय स्तर पर पूरे मामले की जांव करवाई है और रिपोर्ट आयोग को भेजी जा रही है। इसके अलावा उन्होंने साक्ष्यों की जांच का भी आश्वासन दिया है। इस दौरान मनमोहन जयसवाल, रजनीश जैन, अनुराग चौधरी, अमित गौतम, बबीता, मंजू, बबीता रानी, गीता गुरुंग, संगीता, प्रतिभा, सरीता ममगाई, रुकमणी, ममता, मनोज, प्रवीन समेत कई अभिभावक मौजूद थे। 

Check Also

राज्यपाल ने शिमला में हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों से औद्यानिकी (बागवानी) और आपदा प्रबंधन के विभिन्न प्रयासों की जानकारी ली

देहरादून (संवाददाता) । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शिमला में हिमाचल प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *