
रुद्रपुर (संवाददाता)। भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा द्वारा नि:शुल्क दिव्यांग सहायता शिविर लगाया गया। जिसमें शिविर स्थल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सभागार में 163 दिव्यांगों को 219 कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स लगाएं गए। वहीं, कई दिव्यागों की जांच कर कृत्रिम लगाने का आश्वासन दिया गया। शिविर का समापन एकल विद्यालय अभियान के जिला उपाध्यक्ष नारायण साहा, क्षेत्रीय मंत्री भगवान सहाय अग्रवाल, रेखा अरोरा, प्रान्तीय अध्यक्ष हरीश जोशी, प्रान्तीय महासचिव नरेश कंसल, विवेकानन्द शाखा अध्यक्ष विमल अरोरा ने किया। परिषद के प्रांतीय दायित्वधारी संजय राधू ने बताया कि प्रकल्प दिव्यांग सहायता शिविर जनसहयोग के साथ किया जाता है। कार्यक्रम संयोजक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि तीन दिवसीय शिविर में 163 दिव्यांगजनों को 76 कृत्रिम पैर, 36 को कृत्रिम हाथ, 107 कैलिपर्स सहित 219 कृत्रिम अंग लगाएं गए है। मुख्य अतिथि साहा ने सभी समाजसेवी संगठनों से दिव्यांगों की मदद को आगे आने को कहा। यहां दीपक असवाल, विनोद राघव, विमल अरोरा, पारुल गुप्ता, विशाल गोयल, महेश मित्तल, संजय सिंघल, नरेंद्र अरोरा, वीरेंद्र सुखीजा, संदीप शर्मा,अक्षय गहलौत रहे।