रायपुर (संवाददाता)। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जिला कलेक्टर के माध्यम से विभिन्न प्राकृतिक आपदा से पीडि़तों को राजस्व परिपत्र के प्रावधानों के तहत आर्थिक सहायता स्वीकृत की जाती है। ऐसे ही दो प्रकरणों में गरियाबंद जिले की मैनपुर तहसील के ग्राम उसरीजोर निवासी कुमारी रवीना और ग्र्राम मुडग़ेलमाल निवासी श्रीमती बेलोबाई की मृत्यु पानी में डूबने से हो जाने पर मृतकों के पीडि़त परिजनों को राजस्व परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
Check Also
Eglence ve Kazanç Dunyasina Mario-bet Casino ile Katilin
Eglence ve Kazanç Dunyasina Mario-bet Casino ile Katilin