Breaking News
nwnFamous Singer Mohammad passes away

मशहूर सिंगर मोहम्मद अजीज का निधन

nwnFamous Singer Mohammad passes away

मुंबई । बॉलीवुड के जाने-माने पार्श्वगायक मोहम्मद अजीज का मंगलवार को निधन हो गया। वह 64 वर्ष के थे। मोहम्मद अजीज की तबीयत खराब हो गई जिसके बाद उन्हें मुंबई में नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गयी।  मोहम्मद अजीज का जन्म 02 जुलाई 1954 में पश्चिम बंगाल के अशोकनगर में हुआ था। मोहम्मद अजीज ने बतौर पार्श्वगायक अपने करियर की शुरूआत बंगला फिल्म ‘ज्योतिÓ से की। वर्ष 1984 में मोहम्मद अजीज मुंबई आ गए जहां उन्होंने हिंदी फिल्म ‘अंबरÓ में पार्श्वगायन किया। इसी दौरान उनकी मुलाकात संगीतकार अनु मलिक से हुई जिन्होंने उन्हें फिल्म मर्द में गाने का अवसर दिया। फिल्म मर्द में मोहम्मद अजीज का गाया और अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गाना ‘मर्द तांगे वालाÓ सुपरहिट साबित हुआ। इसके बाद मोहम्मद अजीज ने कई फिल्मों के हिट गाने गाए। इनमें लाल दुपट्टा मलमल का, आपके आ जाने से, दुनिया में कितना गम है आदि लोगों के बीच काफी हिट हुए। अजीज ने मर्द के अलावा बंजारन, आदमी खिलौना है, लव 86, पापी देवता, जुल्म को जला दूंगा, पत्थर के इंसान, बीवी हो तो ऐसी, बरसात की रात जैसी कई फिल्मों में गाने गाए। मोहम्मद अजीज ने हिंदी फिल्मों के अलावा बंगाली, उडिय़ा और अन्य क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों में भी पार्श्वगायन किया। वह मोहम्मद रफी के बहुत बड़े प्रशंसक थे।

Check Also

Mines Oyunu: Stratejiler ve İpucları

Mines Oyunu: Stratejiler ve İpucları

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *