Breaking News
himalaya save polythene remove

पर्यावरण जागरूकता को लेकर जयप्रकाश उत्तराखण्डी बने निर्णायक जज

himalaya save polythene remove

मसूरी (संवाददाता) । पर्यावरण जागरूकता को लेकर वरिष्ठ पत्रकार, इतिहासकार एवं राज्य आन्दोलनकारी जयप्रकाश उत्तराखण्डी के पुराने विधालय आर एन भार्गव इंटर कॉलेज (मसूरी) में ‘हिमालय बचाओ-पोलीथीन हटाओ; पर संगोष्ठी व क्विज प्रतियोगिता में उन्हें निर्णायक मंडल में जज बनने का अवसर प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल थे,अध्यक्षता प्रधानाचार्य अनुज तायल वह संचालन हिंदुस्तान संवाददाता देवेन्द्र उनियाल ने की। मसूरी गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा सना अंन्सारी अपनी जानदार स्पीच के लिए प्रथम रही। हिमालय बचाओ-पोलीथीन हटाओ’ आयोजित कार्यक्रम में मसूरी के विभिन्न विधालयों के छात्र/

himalaya save polythene remove 2nd

छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर चैनल पत्रकार प्रेमसिंह,ताहिर खान (अमर उजाला),पत्रकार नीरजसिंह,भाजपा नेता अनिता सक्सेना, कैटं सभासद पुष्पा पडियार, उपाध्यक्ष महेश चंद्र,विधार्थी-टीचर उपस्थित रहे। रेंज अधिकारी मनमोहन बिष्ट व अध्यापक विजय भट्ट एवं प्रख्यात इतिहासकार जयप्रकाश उत्तराखण्डी के साथ निर्णायक जज रहेे। बच्चों के ओजस्वी भाषणों ने पर्यावरण विनाश पर जानदार सवाल उठाए। श्री उत्तराखण्डी जी ने बताया कि अगर बच्चों को व्यवस्था सौंप दी जाये तो दुनिया कितनी पवित्र व सुखी हो जाये…

Check Also

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन

देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *