हरिद्वार (संवाददाता)। यूथ कांग्रेस ने थानाध्यक्ष कनखल को पत्र देकर कनखल के धार्मिक स्थलों पर अवैध शराब और नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है। कहा कि आसानी से मिलती अवैध शराब और नशीले पदार्थों की बिक्री से युवा भटक रहे हैं और नशे की लत से युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। ध्यक्ष नितिन तेश्वर ने कहा कि कनखल के धार्मिक स्थलों, गंगाघाटों और प्रत्येक गली मोहल्लों में अवैध शराब का कारोबार फलफूल रहा है। आसानी से शराब मिलने से युवा पीढ़ी भटक की नशे की गिरफ्त आ रही है। मंदिरों और गंगाघाटों पर खुलेआम शराब का सेवन किया जा रहा है। नशे में शराबी उत्पात मचाते हैं, जिससे मंदिर और गंगाजी की पूजा अर्चना करने जाते श्रद्धालुओं की आस्था और भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। मांग करने वालों में शुभम अग्रवाल, शिवम गिरि, नितिन पेवल, सुमित भाटिया, नकुल माहेश्वरी, विनय, हिमांशु बहुगुणा, सचिन अग्रवाल, धीरज कुमार गौतम, शिवम, जतिन हांड़ा आदि शामिल रहे।
Check Also
राज्य में प्रवासी उत्तराखंड परिषद् का किया जायेगा गठन : मुख्यमंत्री
देहरादून (सू वि) । राज्य में प्रवासी उत्तराखंड परिषद् का गठन किया जायेगा मुख्यमंत्री दून …