Breaking News
environ

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री “नरेंद्र मोदी जी” के जन्मदिन पर एन्वायरन फाउंडेशन ने किया वृक्षारोपण

  environ

देहरादून/ऋषिकेश (दीपक राणा)। आज दिनाँक 17 सितम्बर दिन  गुरुवार को एन्वायरन फाउंडेशन के फाउंडर के प्रेसिडेंट श्रीमान सुनील साहनी की प्रेरणा से  एन्वायरन फाउंडेशन की  अध्य्क्ष नीलम खुराना ने व उनकी टीम ने  संयुक्त रूप से किया  वृक्षारोपण ! ◆एक वृक्ष 100 पुत्रों के समान होता है◆नीलम खुराना ! कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रूप में  राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने की शिरकत! कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर  केक काटकर किया शुभारंभ! कार्यक्रम में  कृष्ण कुमार सिंघल जी को एन्वायरन फाउंडेशन की अध्य्क्ष  व सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे को  शॉल ओढ़ाकर  सम्मानित किया! कार्यक्रम में  कृष्ण कुमार सिंघल ने  सभी को भारत के लोकप्रिय यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन की सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी ! और कहा कि यह बड़े गौरव का विषय है कि भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री आज  विश्व पटल पर हमारे देश को पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं , ओर हमारे देश को आत्मनिर्भर भारत की ओर ले जाने के लिये सभी उनके सपने को साकार करने में हम एक अभिन्न अंग है,जिसके लिए हमे सभी  देशवासीयो  को उनका सहयोग करना चाहिए !  एवं उनके लिए माँ गंगा से प्राथना की आप ऐसे ही निरंतर प्रगति करते रहे,ईश्वर आप पर हमेशा अपना आशीर्वाद बनाए रखें। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व एन्वायरन फाउंडेशन की अध्य्क्ष ने संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर किया वृक्षारोपण!  कार्यक्रम में नीलम खुराना ने बताया कि “एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान है “हमे पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए सभी को संकल्प लेना चाहिए आज के दिन कि हम अपने जन्मदिवस पर एक व्यक्ति अवश्य पौधा  लगाएंगे! कार्यक्रम में एन्वायरन फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी व उतरांचल पंजाबी महासभा के मीडिया प्रभार आवास विकास विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज के प्रवक्ता नरेन्द्र खुराना ने बताया कि हमें पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए  समय-समय पर  वृक्षारोपण  करते रहना चाहिए , और सभी को प्रधानमंत्री के जन्मदिवस  की अनेकानेक शुभकामनाये दी !   एन्वायरन फाउंडेशन की कार्यकारणी का विस्तार – इसके पश्चात  एन्वायरन फाउंडेशन की  कार्यकारिणी का विस्तार किया गया !जिसमें निम्न पदाधिकारियों को वृक्षारोपण करने व उनके देख रेख  करने से संबंधित एन्वायरन फाउंडेशन के प्रति कार्य व  निष्ठा को देखते हुए निम्न पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई जिसमें महामंत्री  पद पर कमल खुराना व सीमा खुराना, उपाध्यक्ष गीतू पाहवा व रंजन अंथवाल को एवं मीडिया प्रभारी शिक्षक नरेंद्र खुराना कार्यक्रम संयोजक पर संजय बिष्ट व एवं साजन खुराना  ,अंकित सैनी तथा प्रचार मंत्री विशाल शाही को  माला पहनाकर  सबको  दायित्व सौंपा  एन्वायरन फाउंडेशन की अध्यक्ष नीलम खुराना ने कहा कि हमे विश्वास है आप अपने दायित्व को भली भांति  पूर्वक निभायँगे ! सभी पदाधिकारियों ने इस पर नीलम खुराना जी का सह्दय  आभार व्यक्त किया ! कार्यक्रम में पार्षद राजेन्द्र प्रेम  सिंह बिष्ट, अजय   गोयल,अमित पाल, मनीष जोशी ,धीरज खुराना व गणमान्य उपस्थित रहे!

environ 1

Check Also

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन

देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *