Breaking News

स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें : कलेक्टर

-जिला चिकित्सालय में सीटी स्केन मशीन शीघ्र स्थापित कराने के दिए निर्देश

-जीवनदीप कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न

रायपुर (जनसंपर्क विभाग)।  जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने कलेक्टर राहुल देव ने आज जिला चिकित्सालय के सभाकक्ष में जीवनदीप कार्यकारिणी समिति की बैठक ली। इस दौरान जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं की बढ़ोत्तरी के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में मरीजों की सुविधा के लिए स्थापित होने वाले सीटी स्केन के संबंध में जानकारी ली और यथाशीघ्र स्थापित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जीवनदीप समिति के अंतर्गत विगत वर्ष रखे गए कर्मचारियों को वर्ष २०२३-२४ में पुनः कार्य में रखने और उनके मासिक वेतन भुगतान में भी बढ़ोत्तरी के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन के संबंध में जानकारी ली और कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप जिला प्रशासन जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने जिला चिकित्सालय में नवनिर्मित गार्डन में राउण्ड गेट लगाने, एक्सरसाईज जीम एरिया में पेवर ब्लाक का कार्य कराने, ध्वजा रोहण स्थल में टाईल्स लगवाने, सीजीएमएससी द्वारा जिला चिकित्सालय एवं मातृ-शिशु चिकित्सालय में किए जा रहे बाथरूम रिनोवेसन एवं ड्रेनेज नाली कार्य को यथाशीघ्र कराने व लाण्ड्री यूनिट एवं स्टेलाईजेशन यूनिट की स्थापना के संबंध में चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी विशेषज्ञ चिकित्सक एवं स्टाॅफ अपने दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करते हुए लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें। पुलिस अधीक्षक  चन्द्रमोहन सिंह ने कहा कि जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होने के बावजूद भी एम्बुलेंस के माध्यम से निजी चिकित्सालयों में रिफर करने की सूचना प्राप्त होती है। जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को अति आवश्यक होने पर ही अन्यत्र अस्पताल रिफर किया जाए। मरीजों का समुचित उपचार जिला चिकित्सालय मंे ही होना चाहिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. देवेन्द्र पैकरा ने बताया कि जिला चिकित्सालय में अप्रैल से जून तक २६७९० ओपीडी, २२९३ आईपीडी, ५५० संस्थागत प्रसव, २४६ सी-सेक्शन, १९०४ डेंटल ओपीडी, एक्स-रे २७२२, ३३८ आंख का आपरेशन और ४० आथ्र्रो आॅपरेशन किया गया है, जिसमें से १९७६ मरीजों का आयुष्मान कार्ड के जरिए ईलाज किया गया है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र पाटले, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. एम. के. राय सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


Check Also

छग विस चुनाव 2023 : निगरानी दलों ने अब तक 6 करोड़ 57 लाख रूपए की नकद और वस्तुएं की जब्त

-प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा रखी जा रही है कड़ी नजर  रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन-2023 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *