
रुडकी (संवाददाता)। गर्मी शुरू होते ही बिजली ने आंख मिचौनी शुरू कर दी है। इससे लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। कस्बा भगवानपुर व आसपास के गांव में बिजली ने गर्मी शुरू होते ही आंख मिचौनी का खेल शुरू कर दिया है। बार-बार बिजली का जाना लगा रहता है, जिससे लोगों को असुविधा के साथ साथ जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए दिक्कतें झेलनी पड़ती है। बिजली के बार-बार आने जाने से लोगों के उपकरण भी खराब हो रहे हैं। साथ ही कस्बे के अश्वनी कुमार, शिव कुमार समेत कई ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों से मिलकर बिजली सुचारू कराने की मांग की है। भगवानपुर एसडीओ सजल हटवाल ने बताया कि जितनी बिजली कंट्रोल रूम से प्राप्त हो रही है उतनी क्षेत्र में भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि कहीं-कहीं हाईवे निर्माण को लेकर लाइन बदलने का काम भी जारी है।
The National News