Breaking News
jal sansthan

जलसंस्थान के खिलाफ किया प्रदर्शन

jal sansthan

रुडकी (संवाददाता)। रुड़की के आदर्श नगर, खंजरपुर, मलकपुर, सोलानीपुरम और प्रेमकुंज क्षेत्र में पानी के लो प्रेशर ने लोगों को परेशान किया है। इसके कारण करीब दस हजार आबादी को लम्बे समय से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को गुस्साए क्षेत्रवासियों ने जलसंस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया। रुड़की शहर में जैसे जैसे तापमन बढ़ रहा है, वैसे-वैसे पानी की किल्लत भी लोगों को परेशान कर रही है। पानी की किल्लत से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति लम्बे समय से बाधित रहती है। जबकि लो प्रेशर ने भी शहर वासियों की परेशानियों का बढ़ाया हुआ है। सोमवार को आदर्श नगर, खंजरपुर, मलकपुर, सोलानीपुरम और आदर्श नगर में भी सुबह से ही पानी की आपूर्ति ठप हो गयी। क्षेत्रवासियों का कहना है पानी 24 घंटे में केवल दो घंटे ही आ रहा है। उसमें भी प्रेशर इतना कम है कि पानी की टंकियां तक नहीं भरपाती। सोमवार को गुस्साए क्षेत्रवासियों ने जलसंस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कारियों ने स्पष्ट तौर पर कहा कि यदि जल्द समस्या का निदान नहीं हुआ तो जलसंस्थान कार्यालय में तालाबंदी करने को मजबूर होंगे। प्रदर्शन करने वालों में रमेश जोशी, हरीश चंद्र ध्यानी, प्रताप सिंह, राजबाला, बैजंयती, जानकी, पुष्पा बोरा, कमला रावत, गीता, दीपा जोशी, अलका, सन्नी यादव मौजूद रहे।

Check Also

सीएम धामी ने “नंदागौरा महोत्सव“ के अंतर्गत आयोजित रोड शो में किया प्रतिभाग

देहरादून (सू0वि0)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जनपद चमोली के गौचर में “नंदागौरा महोत्सव“ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *