मेरठ । नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर का चालान काटना चौकी और थाने के लिए महंगा पड़ गया। दरअसल मेरठ में ट्रैफिक पुलिस के एचसीपी ने तेजगढ़ी चौराहे पर बिजली विभाग के जेई की स्कूटी का चालान काट दिया। जेई सोमप्रकाश गर्ग ने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था और खुद को सरकारी कर्मचारी बताया। एचसीपी राजेश कुमार ने ट्रैफिक नियम सभी के लिए बराबर बताए तो जेई सोमप्रकाश गर्ग ने तेजगढ़ी चौकी और मेडिकल थाने की बिजली कटवा दी। कहा कि बकाया बिल नियमानुसार क्यों नहीं भरा गया। चेकिंग के दौरान एचसीपी ने जेई से स्कूटी के कागज मांगे तो जेई ने कहा कि वह भी सरकारी कर्मचारी हैं और इमरजेंसी में जा रहे हैं। जेई ने डीएल और आरसी दिखाई। लेकिन हेलमेट नहीं लगा रखा था और न ही स्कूटी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट था। जिसके बाद एचसीपी ने हेलमेट न लगाने और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट न दिखाने संबंधी चालान काट दिया। दोनों का शुल्क भी तीन हजार रुपया बताया गया। इस पर जेई नाराज हो गए। एचसीपी से पूछ लिया कि पुलिस ही कौन सा नियम कानून से चलती है। चौकी और थानों पर लाखों रुपये बिजली का बकाया है। जिसके बाद जेई ने फोन करके लाइनमैन को बुला लिया। पहले तेजगढ़ी चौकी और फिर मेडिकल थाने की बिजली काट दी गई। जेई ने जिस तरह से कॉल करके लाइनमैन को बुलाया उसका वीडियो भी वायरल हो गया। बिजली कटने पर चौकी और थाने के पंखे, एसी और कंप्यूटर बंद हो गए। इंस्पेक्टर मेडिकल ने पता किया तो जेई की स्कूटी का चालान काटने के बदले बिजली काटने की बात सामने आई। इंस्पेक्टर ने पावर कारपोरेशन के उच्चाधिकारियों से संपर्क कर बिजली जुड़वाने की गुहार लगाई। देरशाम चौकी व थाने की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। इंस्पेक्टर के अनुसार पिछले महीने का थाने का 27 हजार रुपये बकाया था। चौकी का बिल अलग होगा। वायरल वीडियो में जेई ने कहा कि हमने कहा कि हमारे सिर में एलर्जी है। हेलमेट नहीं लगा रखा था। लेकिन कागज तो रखे हैं सारे। इस पर पुलिस ने प्रदूषण सर्टिफिकेट मांगा। इस पर जेई ने कहा कि चालान हो जाने दो, कोई दिक्कत नहीं। इतना बकाया है तो हम तो कभी कानून की बात नहीं करते। चौकी और थाने के साथ पोस्टमार्टम हाउस की भी बिजली कटवा दो। शहर के अधीक्षण अभियंता एके पाठक ने बताया कि जेई ने बकाया बिल होने पर मेडिकल थाने और तेजगढ़ी चौकी की बिजली कटवा दी थी। उच्चाधिकारियों से बातचीत और बकाया जमा करने के आश्वासन पर कनेक्शन जुड़वा दिया गया। चालान काटे जाने के विरोध में बिजली काटने की जांच कराई जाएगी। एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेयी ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस ने नियम तोडऩे पर ही स्कूटी चालक का चालान काटा था। बाद में पता चला कि स्कूटी चालक जेई ने चालान कटने से नाराज होकर चौकी व थाने की बिजली कटवा दी। अफसरों को पूरे मामले से अवगत करा दिया है।
Check Also
सीएम योगी फिर एक्शन में, बसपा के पूर्व MLC की इमारत पर चला बाबा का बुलडोजर
उत्तरप्रदेश (संवाददाता) । यूपी के सहारनपुर में बसपा से पूर्व MLC हाजी इकबाल के खिलाफ प्रशासन …