Breaking News

दुमका : जामा में फूड प्वाइजिंग से एक ही परिवार के दस लोग बीमार

रांची (नेशनल वार्ता ब्यूरो)।  दुमका में फूड प्वाइजिंग से जामा प्रखंड के ढोंडिया पंचायत के नकटी गांव के एक ही परिवार के 10 लोग बीमार हो गए है। सभी का इलाज दुमका के फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। बीमार परिवार के परिजनों का कहना है कि शनिवार की शाम में सभी लोग घर में पुआ बनाकर खाए थे। देर शाम को परिवार के सभी लोग उल्टी करने लगे। उल्टी होने पर परिवार के सभी सदस्य डर गए और किसी तरह से वाहन की व्यवस्था कर देवघर जिला के पालोजोरी स्वास्थ्य केन्द्र इलाज कराने के लिए चले गए। पालोजोरी स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज की कोई सुविधा नहीं थी। सभी की हालत बिगड़ती जा रही थी।
पालोजोरी स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज नहीं होने पर परिजनों ने देर रात करीब 2 बजे किसी तरह से 108  नम्बर की एम्बुलेंस को फोन किया। 108 नम्बर की एम्बुलेंस भी काफी विलंब से स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची। स्वास्थ्य केन्द्र से सभी को दुमका फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाने के लिए एम्बुलेंस के चालक तैयार नहीं हुए। बहुत मिन्नते करने के बाद चालक तैयार हुआ। सभी को इलाज के लिए सुबह में फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद सभी की हालत में सुधार है। फूड प्वाइजिंग से बीमार होने वाले एक ही परिवार के सदस्यों में सीता राम, हेमलता देवी,यशोदा देवी, गोविन्द राय, प्रेम कुमार राय, मलिता देवी,कृति कुमारी, लखपति कुमारी, खुशबू देवी एवं करण कुमार शामिल है।


Check Also

झारखण्ड: अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं मिलने से मरीज की मौत, परिवार वालों का आरोप देखने तक नहीं आए सीनियर डॉक्टर

रांची (नेशनल वार्ता ब्यूरो)। धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *