पूर्व प्रधान की हत्या करने की योजना बनाए रहें अभियुक्त को सदर कोतवाली पुलिस ने किया गिरिफ्तार
उन्नाव । पुलिस की सक्रियता के चलते पूर्व प्रधान की हत्या करने की योजना बना रहे अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर गिरिफ्तार कर जेल भेज दिया.मिली जानकारी के अनुसार सदर कोतवाल प्रभारी अरूण कुमार व्दिवेदी को मुखबिर व्दारा सूचना मिली कि कुछ लोग टीकरगढी रोड एलन कूपर के पास कोई बडी घटना को अन्जाम देने की योजना बना रहे है.क्षेत्राधिकारी नगर उमेश चन्द्र त्यागी के कुशल पर्यव ेक्षण में सदर कोतवाल प्रभारी अरूण कुमार व्दिवेदी, चैकी इन्चार्ज ललऊखेडा जितेन्द्र कुमार यादव, दही चैंकी इन्चार्ज मो 0 हसीब, उप निरीक्षक अमित सिंह, का 0 ज्ञानेन्द्र तिवारी के साथ मिलकर मुखबिर व्दारा बताए गए स्थान पर छापेमारी करते हुए अमित यादव पुत्र संतू निवासी ग्राम तौरा थाना पुरवा, जनपद उन्नाव को अवैध 315 बोर तमंचे व एक अदद खाली कारतूस के साथ गिरिफ्तार कर लिया.पकडे गए अभियुक्त के अन्य ाथी सनी पुत्र छेदीलाल निवासी शिवनगर थाना पुरवा व दो और साथी नाम पता अज्ञात भागने में सफल रहे.पुलिस फरार हुए अभियुक्तो को पकडने के लिए ताबडतोड छापेमारी करना शुरू कर दिया.मौके पर से पकडने गए अभियुक्त अमित ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वह फरार हुए साथी सनी के कहने पर तार गावं के पूर्व प्रधान सुहानी सिंह को जान से मारने की योजना बना रहे थे.मौके पर से एक बोलेरो नम्बर यूपी 35 एजी 012 6 जो कि कुन्ती देवी पुत्री प्रथ्वी निवासी मालमउ थाना अचलगंज के नाम से है जिसे अभियुक्त अपने पास पिछले 6 महिने से रखें हुए था अभियुक्त गण छोडकर भाग गए थे.पुलिस की इस बडी कामयाबी पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 10 हजार रू का इनाम देने की घोषणा की.पकडे गए अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने के बाद जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
Check Also
सीएम योगी फिर एक्शन में, बसपा के पूर्व MLC की इमारत पर चला बाबा का बुलडोजर
उत्तरप्रदेश (संवाददाता) । यूपी के सहारनपुर में बसपा से पूर्व MLC हाजी इकबाल के खिलाफ प्रशासन …