रुडकी । सिडकुल थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले एक व्यक्ति की पत्नी को उसके पड़ोस में रहने वाला युवक बहला फुसलाकर कलियर ले आया। कलियर में एक गेस्ट हाउस संचालक ने युवक को चाय में नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया। साथ आई महिला को लेकर वह फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।सिडकुल थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति सिडकुल में एक कंपनी में नौकरी करता है। चार बच्चों व पत्नी के साथ सिडकुल क्षेत्र के एक गांव में रहता है। चार जनवरी को पड़ोस में रहने वाला एक युवक उसकी पत्नी को बहला फुसलाकर कलियर ले आया। देर रात कलियर पहुंचने पर एक व्यक्ति ने उन्हें कमरे के लिए पूछा। कमरा लेने के लिए कलियर स्थित एक बस्ती में ले गया। जहां कमरा लेने के बाद गेस्ट हाउस संचालक ने चाय मंगवाई। नशीली चाय पीने से युवक बेहोश हो गया। उसके बाद उसे रुड़की के पास किसी नाले में फेंक दिया। साथ आई महिला को लेकर गेस्ट हाउस संचालक फरार हो गया। युवक को रुड़की में पुलिस ने नशेड़ी समझकर थाने में रखा। बाद में उसे नशेड़ी समझ कर छोड़ दिया। बाद में युवक कलियर पहुंचा और महिला की गेस्ट हाउस में तलाश की। इसके बाद युवक वापस अपने घर चला गया। शक के आधार पर महिला के पति ने उससे जानकारी ली तो उसने मामले की जानकारी दी। महिला का पति युवक को लेकर कलियर थाने पहुंचा। थाना प्रभारी डीएस रावत का कहना है शिकायत के आधार पर पुलिस उक्त मामले की जाच में जुट गई है। जल्द ही महिला को बरामद कर लिया जाएगा।
