Breaking News
67334180 710364339423152 7708001794076442624 n

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करनेवालों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त

67334180 710364339423152 7708001794076442624 n

उत्तराखंड चमोली से केशर सिंह नेगी की रिपोर्ट
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करनेवालों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त हो गया है। गुरूवार को जिला प्रशासन की टीम ने एसडीएम बुशरा अंसारी के अगुवाई में नगर पालिका क्षेत्र गोपेश्वर में सरकारी भूमि पर से अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया। जिला प्रशासन को राजकीय इंटर काॅलेज गोपेश्वर एवं नए बस अड्डे के आसपास अवैध अतिक्रमण की शिकायत मिली थी। जिस पर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जाॅच कर अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश जारी किए थे। गुरूवार को पुलिस फोर्स के साथ जिला प्रशाासन की टीम ने गोपेश्वर नगर पालिका क्षेत्र में सरकारी भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की। इस दौरान राइका गोपेश्वर तथा नए बस अड्डे के आसपास अवैध ढंग से बनाए गए मकानों व दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त किया गया। एसडीएम बुशरा अंसारी ने कहा कि सरकारी भूमि पर सभी अतिक्रमणों को हटाया जाएगा। साथ ही अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी। इस दौरान राजस्व, पुलिस एवं नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

67808148 632064933972633 4609061441222213632 n

Check Also

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन

देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *