पौड़ी (संवाददाता)। उमेश डोभाल स्मृति ट्रस्ट के तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के सदस्य राजेंद्र रावत राजू की स्मृति दिवस में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व्याख्यानमाला के तहत वर्तमान परिपेक्ष में लोकतंत्र की चुनौतियां विषय पर चर्चा की गई। कार्यशाला में ट्रस्ट के सदस्य बीमोहन नेगी और ललित मोहन कोठियाल को भी याद किया गया। रविवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यशाला में बोलते हुए मुख्य वक्ता भाकपा माले के गढ़वाल सचिव इंद्रेश मैखुरी ने कहा कि वर्तमान समय में लोकतंत्र के सामने कई चुनौतियां हैं। लोकतंत्र में विरोधी विचारधारा का सम्मान होना चाहिए। इस दौरान राजेंद्र रावत स्मृति निबंध प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रही श्रुति नैथानी, द्वितीय कनिका नेगी, तृतीय वर्तिका रावत और सांत्वना पुरस्कार से आंचल गोदियाल, सास्वत मलासी को सम्मानित किया गया। कार्यशाला में ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष बिमल नेगी, नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष रघुवीर सिंह रावत, यमुना राम, केपी डंगवाल, आशीष कुमार, आशीष जदली, उमाचरण बड़थ्वाल, नंदकिशोर आदि मौजूद रहे।
Check Also
राज्य में प्रवासी उत्तराखंड परिषद् का किया जायेगा गठन : मुख्यमंत्री
देहरादून (सू वि) । राज्य में प्रवासी उत्तराखंड परिषद् का गठन किया जायेगा मुख्यमंत्री दून …