Breaking News
5f6979495b566

लगातार छठे दिन भी घटे डीजल के दाम, पेट्रोल की कीमतों में भी कमी

5f6979495b566

नईदिल्ली । सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार छठे दिन मंगलवार को डीजल के दाम देश के चार बड़े महानगरों में 12 से 15 पैसे प्रति लीटर तक और घटा दिये जबकि तीन दिन बाद आज पेट्रोल की कीमत में भी आठ पैसे की कमी की गई।
सितंबर माह में कच्चे तेल की मांग पिछले 4 महीने में सबसे कम है। घरेलू बाजार में तीन सितंबर से डीजल कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है और अब तक 2.28 रुपये प्रति लीटर तक की कमी दर्ज की गई है। पेट्रोल भी इस माह एक रुपये प्रति लीटर से अधिक सस्ता हुआ है।
तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन आयल के अनुसार आज दिल्ली में पेट्रोल आठ पैसे सस्ता होकर 81.06 जबकि डीजल 15 पैसे सस्ता होकर 71.28 रुपये प्रति लीटर रह गया। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 87.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 13 पैसे कम होकर 77.74 रुपये प्रति लीटर रह गया।
कोलकाता में पेट्रोल 82.59 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 14 पैसे घटकर 74.80 रुपये प्रति लीटर रह गया। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.14 रुपये प्रति लीटर रही जबकि डीजल 12 पैसे घटकर 76.72 रुपये प्रति लीटर रह गया।
शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 23 पैसे से 26 पैसे तक और डीजल के भाव 35 पैसे से 37 पैसे प्रति लीटर तक कम किए गए थे। गुरुवार को पेट्रोल 14-16 पैसे तक और डीजल 19-20 पैसे सस्ता हुआ था।

Check Also

Eglence ve Kazanç Dunyasina Mario-bet Casino ile Katilin

Eglence ve Kazanç Dunyasina Mario-bet Casino ile Katilin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *