Breaking News
Dalit Boy Death

दलित युवक की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा

Dalit Boy Death

मसूरी (संवाददाता)। टिहरी जनपद के कोट गांव में शादी समारोह में कुछ दबंगों द्वारा दलित युवक की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। राज्य की सियासत में भूचाल ला देने वाले इस मामले में लगातार बयानबाजी का दौर जारी है। उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने भी इस घटना को बेहद शर्मनाक बताया है। उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा न जाए। उन्होंने कहा कि जिस गांव के जितेंद्र दास हैं उसी गांव में उनका जन्म हुआ और ऐसे में जितेंद्र दास की जाति के भाइयों के बिना न ही शादी समारोह संपन्न हो सकता है और न ही देवी देवता अवतरित हो सकते हैं। ऐसे में वह हमारे समाज के एक अभिन्न अंग हैं। किशोर उपाध्याय ने शासन और प्रशासन को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि दलित युवक को न्याय दिलाने में लापरवाही बरती गई है। अगर दलित युवक को समय पर सरकार द्वारा चिकित्सा सुविधा दी जाती तो शायद वह जीवित होता। उन्होंने कहा कि इस समय सबसे पहला काम है कि समाज में समरसता का वातावरण बनाने के साथ दलित परिवार के भविष्य को लेकर चिंता की जाए। परिवार की कैसे मदद हो इस बारे में सोच विचार किया जाए।

Check Also

धामी सरकार का अल्टीमेटम : मरीजों की जिंदगी से नहीं होगा खिलवाड़, रैफर प्रक्रिया होगी जवाबदेह

– स्वास्थ्य सचिव ने दिए निर्देश– रैफरल पर सीएमओ -सीएमएस की काउंटर साइन अनिवार्य, एसओपी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *