प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने भेजी सीएम और पीएम को खून से लिखी चि_ी
देहरादून (संवाददाता)। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(लोहिया) ने नमामि गंगे परियोजना में घोटाले की सीबीआई या ईडी जांच की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को खून से लिखी चि_ी भेजी है। परेड ग्राउंड के समीप स्थित एक रेस्टोरेंट में हुई प्रेसवार्ता में पार्टी के युवजन सभा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने बताया कि पेयजल निगम के एमडी भजन सिंह पर सात सौ करोड की नमामि गंगे परियोजना में घोटाले का आरोप है। इस घोटाले के खिलाफ उन्होंने पीएम और सीएम को ज्ञापन भेजकर एमडी की गिरफ्तारी, मामले की सीबीआई या ईडी से जांच कराने की मांग की है। 29 दिसम्बर तक उनकी बात को नहीं माना गया तो वह ऋषिकेश से देहरादून तक गंगा बचाओ यात्रा के जरिए सीएम आवास कूच करेंगे। उन्होंने बताया कि इस मामले में गत सात नवंबर को ही वह नमामि गंगे प्रोजेक्ट में घोटाले का अंदेशा जता चुके हैं। इसके बाद सीएम ने मामले की जांच टीम गठित की है। लेकिन इस मसले पर सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार आरोपियों का संरक्षण कर रही है।
Check Also
मुख्यमंत्री धामी ने वित्त मंत्री सीतारमण से भेंट कर उत्तराखंड राज्य से संबंधित विषयों पर की चर्चा
देहरादून (सूचना विभाग) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री …