हरिद्वार (संवाददाता)। श्रीराम मंदिर को लेकर देश की सर्वोच्च अदालत का फैसला किसी एक धर्म विशेष के लिये न होकर समूचे देश के जनमानस में सर्वधर्म समभाव की भावना को व्यक्त करने वाला है। सबसे अच्छी बात यह है कि सभी ने इसका एक स्वर से स्वागत किया है। यह बातें रविवार को जुर्स कंट्री में आयोजित अध्यात्म चेतना संघ की बैठक में संस्था के संस्थापक एवं संचालक आचार्य करुणेश मिश्र ने कहीं। उन्होंने कहा कि यह किसी एक पक्ष की जीत नहीं बल्कि समूची मानवता की जीत है, राष्ट्रीय एकता की जीत है। निर्णय का स्वागत करते हुये, संस्था के अध्यक्ष प्रो. पद्म सिंह चौहान ने कहा कि राम मंदिर मामले में सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय देश की अनेकता में एकता का संदेश समूचे विश्व को देने वाला है। बैठक में जगदीश विरमानी, अरुण कुमार पाठक, भूपेंद्र कुमार गौड़, जितेन्द्र मिश्रा, अर्चना वर्मा तथा संगीता गुप्ता ने भी इस विषय पर विचार रखे।
Check Also
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन
देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …