Breaking News

हाईवे पर मिला लापता महिला का शव, मायकेवालों ने दामाद पर लगाया हत्या का आरोप

महिला शिक्षिका का घर में घुसकर मर्डर, पुलिस को लूटपाट के बाद हत्या का शक -  Woman teacher killed in Bihar by mmiscreants entering house police suspect  murder after looting

कानपुर। कानपुर में पनकी स्थित मायके से रविवार को लापता हुई महिला का शव सोमवार सुबह चकेरी स्थित कोयला नगर हाईवे पर मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए। महिला के गले में चोट के निशान मिले हैं। रविवार देर रात को महिला के मायके वालों ने पनकी थाने में दामाद पर बेटी का अपहरण करने और उसकी हत्या की आशंका जताते हुए शिकायत की थी। जिससे इस बात की पुष्टि हो रही है कि महिला के पति ने हत्या के बाद शव को फेंका है। पनकी निवासी नन्हे सिंह की बेटी ममता सिंह (28) की शादी मीरपुर कैंट निवासी धर्मेंद्र से हुई थी। पुलिस के मुताबिक धर्मेंद्र का पत्नी से विवाद चल रहा था। जिस कारण 2 साल से वह अपने मायके पनकी में रह रही थी। रविवार को सुबह करीब 11 बजे धर्मेंद्र अपनी ससुराल पहुंचा।जिसके बाद वह ममता को घुमाने और शाम तक घर छोड़ने की बात कहते हुए उसे अपने साथ बाइक से ले गया था। रात तक बेटी के नहीं आने और उसका फोन बंद आने पर देर रात मायके वालों ने पनकी थाने में दामाद पर बेटी का अपहरण करने और उसकी हत्या की आशंका जताते हुए शिकायत की थी। जिसके बाद सोमवार सुबह चकेरी स्थित कोयला नगर हाईवे पर महिला का शव मिला है। जिसकी सूचना पर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए। पनकी थाना प्रभारी अतुल सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका है। -साभार

Check Also

सीएम योगी फिर एक्शन में, बसपा के पूर्व MLC की इमारत पर चला बाबा का बुलडोजर

उत्तरप्रदेश (संवाददाता) । यूपी के सहारनपुर में बसपा से पूर्व MLC हाजी इकबाल के खिलाफ प्रशासन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *