Breaking News
municipal corporation

पार्षदों ने बैठक में उठाए विकास कार्यों से जुड़े मुद्दे

municipal corporation

देहरादून (संवाददाता)। नगर निगम में विकास कार्यों व सफाई से जुड़े विषय पर मेयर सुनील उनियाल गामा की मौजूदगी में बैठक हुई। जिसमें प्रत्येक पार्षद के वार्ड में प्रस्तावित कामों को लेकर चर्चा हुई। पार्षदों ने अपने अपने क्षेत्रों में सफाई की समस्या का मसला उठाया। नगर निगम के सभागार में हुई बैठक में हर पार्षद को उनके वार्ड में प्रस्तावित कामों की सूची दी गई। पार्षदों को बता दिया गया कि भले ही किसी पार्षद ने काम ज्यादा बजट के दिए हैं, लेकिन काम हर वार्ड में 20 लाख के ही होंगे। इसलिए पार्षद अपने वार्ड में जरूरी कामों को ही पहले करवा दें। मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि जल्द ही विकास कार्यों के लिए निगम में टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। वह जानते हैं कि खासकर निगम में शामिल इलाकों में लंबे समय से विकास कार्य नहीं हुए हैं। इसलिए अब पार्षदों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। नए इलाकों की समस्याओं का निस्तारण करने के साथ ही सफाई व्यवस्था में भी विशेष फोकस किया जाएगा। इस दौरान पार्षद सुमित्रा ध्यानी ने अपने क्षेत्र में सफाई का मुद्दा् उठाया। पार्षद सुशीला रावत ने डिफेंस कालोनी क्षेत्र में एक व्यक्ति पर कर्मचारियों को धमकाने का आरोप लगाया। पार्षद देवेंद्र पाल सिंह मोंटी ने आवारा पशु का मसला उठाया। ऐसे ही पार्षद मामचंद, कोमल वोहरा, भूपेंद्र कठैत ने भी अपने क्षेत्र की समस्या उठायी। मेयर ने कहा कि हर वार्ड के लिए कूड़ा उठान को दो रिक्शे, दो हाथ ठेली के अलावा फौगिंग मशीन व घास कटानी की मशीन दी जाएगी। 


Check Also

मुख्यमंत्री ने हरेला पर्व पर ‘शहीदों के नाम पौधरोपण’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

देहरादून (सू0वि0) । मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को हरेला पर्व के अवसर पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *