Breaking News

Corona Update: मोबाइल वैन टीकाकरण में रांची ने बनाया रिकॉर्ड

झारखंड (संवाददाता)। कोरोना से बचाव के लिए रांची जिले में मोबाइल वैन से एक लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया गया है। इसके साथ ही मोबाइल वैन से टीका लगाने में पूरे राज्य में रांची पहला जिला बन गया है। 28 मई से रांची में मोबाइल वैन से टीकाकरण की शुरुआत की गयी थी। सोमवार को आंकड़ा एक लाख पार कर गया। जिले में दो वैन से टीकाकरण की शुरुआत की गयी थी। वर्तमान में 11 मोबाइल वैन से जिले के अलग अलग स्थानों पर टीका दिया जा रहा है। मोबाइल वैन से टीकाकरण के लिए रांची जिला में कंट्रोल रूम नंबर भी बनाया गया है। 7546028221 पर कॉल कर लोग मोबाइल वैक्सीनेशन के लिए आग्रह कर सकते हैं। एक स्थान पर 50 से ज्यादा लोग होने पर जिला प्रशासन द्वारा उक्त स्थान पर मोबाइल वैन के माध्यम से टीकाकरण किया जाता है। मोबाइल वैन के माध्यम से रांची जिला में 28 मई, 2021 से 10 अक्तूबर, 2021 तक अब तक कुल 1804 स्थानों पर टीकाकरण का कार्य किया गया है। इस दौरान एक लाख से ज्यादा लोगों को कोविड-19 टीका दिया गया। एक लाख से ज्यादा लोगों को कोविड-19 टीका लगाए जाने के दौरान यह टीम वृद्धा आश्रम, सीआईपी कांके, फुटपाथ दुकानदार, ब्लाइंड स्कूल, स्लम एरिया, पूजा पंडालों, दिव्यांगजनों सहित विभिन्न मुहल्लों में पहुंची। वैसे बुजुर्ग जो चलने फिरने में असमर्थ थे, उनके घर तक जिला प्रशासन की टीम पहुंची। साथ ही ऑटो चालकों का भी मोबाइल वैन के माध्यम से टीकाकरण किया गया। रांची जिला ने सबसे पहले ट्रांसजेंडर के कोविड-19 वैक्सीनेशन की शुरुआत की। विभिन्न स्थानों पर मोबाइल वैन के माध्यम से ट्रांसजेंडर का भी टीकाकरण जिला प्रशासन की टीम द्वारा किया गया। शुरुआत में कोविड-19 टीकाकरण को लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और बड़ी आबादी के इंटरनेट फ्रेंडली नहीं होने के कारण मोबाइल वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई। इसके पीछे जिला प्रशासन की सोच थी कि जल्द से जल्द लोगों को टीका उपलब्ध कराया जाए। कोविड-19 वैक्सीनेशन कवरेज में रांची जिला पूरे राज्य में सबसे आगे है। रांची जिला में 14 लाख से ज्यादा फर्स्ट डोज और करीब 6 लाख सेकेंड डोज़ लोगों को दिया जा चुका है।


Check Also

झारखण्ड: अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं मिलने से मरीज की मौत, परिवार वालों का आरोप देखने तक नहीं आए सीनियर डॉक्टर

रांची (नेशनल वार्ता ब्यूरो)। धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *