Breaking News
4444

पौने 40 लाख के पार हुए कोरोना मरीज, 68 हजार से ज्यादा की मौत

-24 घंटे में 1.02 लाख से ज्यादा नए मामले, 1258 ने गंवाई जान

4444

नई दिल्ली । देश में कोरोना महामारी का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे तक 1,02,526 नए मामले आने के बाद अब देशभर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39.75 लाख से अधिक हो गई है। वहीं इस दौरान 1258 लोगों की कोरोना के कारण मौत के बाद यह आंकड़ा 68,927 तक पहुंच गया है।
भारत में कोविड-19 के मामले 39,75,212 पहुंच गया है, जिसमें शुक्रवार की शाम तक अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में आए 1,02,526 नए मामले भी शामिल हैं। आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1258 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 68,927 हो गई है। देश में संक्रमण के मामलों में से 8,35,685 लोगों का उपचार चल रहा है, जिसमें पिछले 24 घंटे में 15,750 की बढ़ोतरी हुई है। जबकि इस दौरान इससे ज्यादा 85,542 मरीज ठीक हुए है और देश में उपचार के बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 30,69,996 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 77 फीसदी से हो गई है जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 1.75 फीसदी है। वहीं, 21.16 फीसदी मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।
देश में कोरोना की रिकवरी रेट 77 फीसदी से अधिक
भारत में शुक्रवार को कोविड-19 से स्वस्थ हुए रोगियों की संख्या 30 लाख के पार चली गयी और स्वस्थ होने की दर 77 प्रतिशत से अधिक हो गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि आंकड़े संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्शाते हैं। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केंद्र की ‘टेस्ट (जांच), ट्रैक (रोगी का पता लगाने), ट्रीट (उपचार)Ó रणनीति का एक लक्ष्य कोविड-19 से मृत्यु दर को कम करना है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़ाने तथा लोगों की जान बचाने के लिए चिकित्सा देखभाल के एक समान मानकीकृत स्तर को प्रदान करने के लिहाज से क्लीनिकल उपचार प्रोटोकॉल मजबूत करने पर ध्यान दिया गया है। मंत्रालय ने कहा कि भारत में न केवल संक्रमण के मामलों में मृत्यु दर वैश्विक औसत से कम है और तेजी से घट रही है, बल्कि इस समय इलाज करा रहे रोगियों में बहुत कम संख्या यानी 0.5 प्रतिशत से भी कम मरीज वेंटिलेटर पर हैं। आंकड़े ये भी बताते हैं कि केवल दो प्रतिशत मरीज आईसीयू में हैं तथा इलाज करा रहे रोगियों में से 3.5 प्रतिशत से भी कम ऑक्सीजन सपोर्ट वाले बिस्तरों पर हैं। इन उपायों के परिणाम स्वरूप भारत में कोविड-19 के स्वस्थ हुए रोगियों की संख्या शुक्रवार को 30,69,996 तक पहुंच गयी।

Check Also

Bahiste güvenin adı Mariobet

Bahiste güvenin adı Mariobet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *