देहरादून (संवाददाता)। क्लेमनटाउन पुलिस ने आशारोड़ी चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान कार सवार कंस्ट्रक्शन कारोबारियों को 29 लाख रुपये की नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस और आयकर विभाग की शुरुआती जांच में नगदी को लेकर दोनों आरोपी कुछ जानकारी नहीं दे पाए। इसके बाद नगदी को सील कर थाने के मालखाने में दाखिल कर दिया गया है। वहीं पुलिस और आयकर विभाग ने नगदी को लेकर जांच शुरू कर दी है। एसओ क्लेमनटाउन दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि एसपी ट्रैफिक लोकेश्वर सिंह ने गुरुवार देर रात एचआर 51 नंबर की संदिग्ध कार में ब्लैक मनी होने की सूचना फ्लैश की। उन्होंने कहा कि कार पर आगे या पीछे 99 लिखा हुआ है। जिसके शहर से बाहरी की ओर जाने की संभावना है। सूचना पर आशारोड़ी चौकी पुलिस ने सघन चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान चेक पोस्ट पर पुलिस ने जानकारी के मुताबिक एचआर 51 नंबर और 99 लिखी कार को पकड़ लिया। अंदर तलाशी ली तो 29 लाख रुपये बरामद हुए। कार में इस दौरान कंस्ट्रक्शन कारोबारी कवरजीत और उसका भाई इंद्रजीत निवासी सेक्टर-12, फरीदाबाद सवार थे। दोनों ने पुलिस को बताया कि उनका दून में कंस्ट्रक्शन का काम है और वहीं से भुगतान की उक्त रकम है। लेकिन दोनों ही आरोपी रकम से जुड़े दस्तावेज पुलिस के सामने पेश नहीं कर पाए। इसके बाद आयकर विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया। आयकर की टीम नगदी को लेकर संतुष्ठि नहीं जता पाई। इसके बाद नगदी को क्लेमनटाउन थाने में सील कर दिया गया। वहीं दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। रकम को कोषागार में जमा कराने के लिए पुलिस जिलाधिकारी से अनुमति मांग रही है।
Check Also
प्रदेश सरकार देश की ‘प्रथम योग नीति’ लागू करने की दिशा में कर रही है कार्य: धामी
देहरादून (सू0वि0) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रदेश सरकार देश की ‘प्रथम …