देहरादून (संवाददाता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ-बद्रीनाथ यात्रा को कांग्रेस ने चुनाव आचार संहिता का उलंघन करार दिया। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए प्रधानमंत्री की बनारस से उम्मीदवारी निरस्त करने की मांग की है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री और भाजपा नेता लगातार चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं और चुनाव आयोग मूकदर्शक बना हुआ है। यदि वास्तव में चुनाव आयोग निष्पक्ष संस्था है तो तत्काल प्रधानमंत्री की उम्मीदवारी को निरस्त करे। शनिवार दोपहर प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली और केदारनाथ विधायक मनोज रावत के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने सचिवालय में सहायक चुनाव अधिकारी मस्तूदास को शिकायती पत्र सौंपा। इसके बाद राजीव भवन में मीडिया से बातचीत में रावत ने कहा कि लोकसभा चुनाव की वजह से आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है। प्रधानमंत्री खुद बनारस से उम्मीद हैं और कल वहां मतदान होना है। उनकी यात्रा पूरी तरह से चुनावी यात्रा है। सरकार चैनल दूरदर्शन के जरिये इसका प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इससे पहले भी मोदी आचार संहिता का उल्लंघन करते आये हैं। उनकी उम्मीदवारी निरस्त करने के साथ ही इस यात्रा में सहयोग कर रहे अफसरों को भी निलंबित किया जाय। प्रतिनिधिमंडल में महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, प्रवक्ता गरिमा महरा दसौनी, प्रवक्ता आरपी रतूडी, राजेश शर्मा आदि शामिल रहे। दूसरी तरफ, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने भी प्रधानमंत्री की यात्रा पर सवाल उठाए। कहा कि यह यात्रा पूरी तरह से चुनावी स्टंट हैं।
Check Also
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन
देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …