Breaking News

CM भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में भाजपा पर जमकर बोला हमला

रायपुर (संवाददाता)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर तल्ख टिप्पणी की है। सोमवार को रायपुर हैलिपेड पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि डॉ. रमन को उनकी ही पार्टी के लोग नेता नहीं मानते। एक समय पर उन्होंने कहा था कि भूपेश सो-उठकर, तैयार होकर सीधे प्रेस कांफे्रंस करते हैं। आज वही बात उनके लिए लागू हो रही हैं।  CM ने कहा कि जब से डी पुरंदेश्वरी प्रदेश भाजपा प्रभारी बनकर आई हैं, तब से भाजपा के लोगों को जमकर हंटर लगा रही हैं और दौड़ा रही हैं। पुरंदेश्वरी गजब की महिला हैं, 15 साल डॉ. रमन का जो चेहरा मुख्यमंत्री का रहा, जिसके नेतृत्व में 4 चुनाव लड़े गए, उसको उन्होंने कह दिया, यह हमारा चेहरा नहीं है। यही नहीं रमन सिंह बोले कि मैं पार्टी का छोटा चेहरा हूं, तो पुरंदेश्वरी ने कहा वह भी नहीं हैं। रमन सिंह के लिए इससे बड़ा अपमान नहीं हो सकता।  सीएम बघेल सोमवार को निजी दौरे पर बिलासपुर आए थे। उन्होंने कहा, भाजपा शासनकाल में सबसे ज्यादा चर्च बने। सभी के निर्माण को भाजपा ने ही परमिशन दी और आज धर्मांतरण को मुद्दा बनाकर हल्ला मचा रहे हैं, लेकिन प्रदेश की जनता सब देख और समझ रही है। आगे CM ने कहा कि भाजपा के पास अब दूसरा कोई मुद्दा नहीं है। किसान, महिलाओं, आदिवासियों और मजदूरों के मुद्दे पर भाजपा कुछ नहीं बोल सकती है, लिहाजा भाजपा धर्मांतरण को मुद्दा बनाना चाहती है। भाजपा के CM ने सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के लोगों को मिल रहा है। अब गोबर से बिजली उत्पादन करने की दिशा में सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है। ।

Check Also

छग विस चुनाव 2023 : निगरानी दलों ने अब तक 6 करोड़ 57 लाख रूपए की नकद और वस्तुएं की जब्त

-प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा रखी जा रही है कड़ी नजर  रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन-2023 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *