Breaking News

सीएम बघेल ने वैशाली नगर विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में दी अनेक विकास कार्यो की सौगात

-वैशाली नगर में ७ करोड़ एक लाख रूपए के ७ विकास कार्यो का किया लोकार्पण एवं ३८ करोड़ ३८ लाख रूपए के १२ विकास कार्यो का किया भूमिपूजन

रायपुर (जनसंपर्क विभाग) । मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान आज वैशाली नगर विधानसभा में क्षेत्रवासियों को विभिन्न विकास कार्यो की सौगात दी। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिले में ४५ करोड़ ३९ लाख रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमें ७ करोड़ एक लाख रूपए के ९ विकास कार्यों का लोकार्पण एवं ३८ करोड़ ३८ लाख रूपए के बारह विकास कार्यो का भूमिपूजन किए मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में ७ करोड़ एक लाख रूपए का लोकार्पण किया, जिसमें सड़क एवं नाली निर्माण के ५ कार्य- वार्ड न. १४ शांति नगर, वार्ड न.१५ अम्बेडकर नगर, वार्ड न. २७ शास्त्री नगर, वार्ड न. १० लक्ष्मी नगर, वार्ड न. २३ घासीदास नगर, वार्ड नं. २६ रामनगर और वार्ड नं.१८ प्रेमनगर में नाली एवं रोड निर्माण के लिए एक करोड़ २५ लाख रूपए, वार्ड नं. २३ नया घासीदास नगर, वार्ड नं. २४ नया हाउसिंग बोर्ड में डामरीकरण कार्य के लिए ३ करोड़ १५ लाख रूपए और वार्ड नं. २७ समता चौक एवं वार्ड नं.२४ नया फुटपाथ निर्माण कार्य के लिए ६० लाख रूपए, वार्ड नं. ५ कोसा नगर, बॉम्बे आवास एवं रैश्ने आवास में सीसी रोड के निर्माण कार्य के लिए ६० लाख रूपए तथा वार्ड नं. ७ राधिका नगर में सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु ४० लाख रूपए का लोकार्पण किया। इसी प्रकार खेल मैदान के दो कार्य-वार्ड नं. २४ नया हाउसिंग बोर्ड में एस्ट्रोटर्फ सह एलईडी लाईट युक्त बैडमिंटन कोर्ट निर्माण कार्य हेतु १० लाख रूपए, वार्ड नं. २५ नया स्पोटर्स काम्पलेक्स के उन्नयन कार्य के लिए ५२ लाख रूपए, वेडिंग जोन के एक कार्य-वार्ड क्रमांक २५ जवाहर नगर इंदिरा गांधी कॉलेज के सामने वेंडिंग जोन निर्माण कार्य के लिए २० लाख रूपए एवं वार्ड नं. २३ नया सुभाष चौक से अमृत मिशन गार्डन तक ग्रीन बेल्ट में चैनलिंक फेंसिग कार्य हेतु १९ लाख रूपए का लोकार्पण किया गया। इसी प्रकार वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में ३८ करोड़ ३८ लाख रूपए का भूमिपूजन किया गया, जिसमें सड़क नवीनीकरण के चार कार्य-जोन ०१ अंतर्गत वार्ड ४ एवं वार्ड ५ में बाईपास रोड से कोसानगर पुलिया तक डामरीकृत मार्गो का नवीनीकरण कार्य के लिए ९८ लाख रूपए, मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत जोन क्रमांक २ क्षेत्रांतर्गत इंदिरा चौक-दुबे पान पैलेस-भगत चौक-हनुमान मंदिर एवं जोन-०२ कार्यालय के आसपास मार्गो में डामरीकरण एवं उन्नयन कार्य के लिए एक करोड़ रूपए, वार्ड क्रमांक ३४ शिवशक्ति कॉलोनी, वार्ड क्रमांक ३५ किशन चौक से शीतला मंदिर चौक डामरीकृत मार्गो का नवीनीकरण कार्य के लिए ४२ लाख रूपए और वार्ड १८ कान्ट्रेक्टर कॉलोनी शिवनाथ काम्पलेक्स ब्लाक २८ से २१ तक सीमेंटीकरण के लिए २४ लाख रूपए का भूमिपूजन किया। तालाब के उन्नयन एवं विकास कार्य -वार्ड १३ में भेलवा तालाब का उन्नयन एवं विकास कार्य के लिए एक करोड़ रूपए, वार्ड क्रमांक २६ लाल बहादुर शास्त्री सरोवर का सौंदर्यीकरण कार्य के लिए एक करोड़ ९९ लाख रूपए और नाली निर्माण के दो कार्यो-जोन ०१ अंतर्गत नेहरू नगर जी.ई.रोड से मिलन चौक एवं व्ही.आई.पी.चौक तक नाली एवं पुलिया निर्माण कार्य के लिए ७१ लाख रूपए, वार्ड १० लक्ष्मी नगर में सुपेला चौक-राजेन्द्र प्रसाद चौक तक एवं वार्ड ०४ नेहरू नगर चौक-के.पी.एस.चौक तक ९४ लाख रूपए का भूमिपूजन किया। नेहरू नगर उद्यान में तारामंडल निर्माण कार्य के लिए २ करोड़ १ लाख रूपए, प्रियदर्शिनी परिसर पश्चिम वाहन शाखा के पीछे अर्बन कॉटेज एवं सर्विस इंडस्ट्रीज पार्क विकास कार्य के लिए २ करोड़ रूपए, प्रियदर्शिनी परिसर पूर्व में विश्वस्तरीय सेंट्रल लाइब्रेरी सह रीडिंग जोन के लिए २० करोड़ रूपए और सिविल हॉस्पिटल सुपेला के आधुनिकीकरण कार्य के लिए ७ करोड़ रूपए का भूमिपूजन किया।

12 विकास कार्यो का किया भूमिपूजन

Check Also

छग विस चुनाव 2023 : निगरानी दलों ने अब तक 6 करोड़ 57 लाख रूपए की नकद और वस्तुएं की जब्त

-प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा रखी जा रही है कड़ी नजर  रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन-2023 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *