श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से ४ लोगों की मौत हो गई जबकि ३६ लोग लापता बताए जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक होंजर दचन इलाके में ६ घर और एक राशन डिपो बह गया। बादल फटने से तबाही की खबर मिलते ही पुलिस, सेना, एनडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन अमला और स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने किश्तवाड़ के ज़िलाधिकारी अशोक शर्मा से बात की है। उन्होंने बताया कि बादल फटने के बाद ३० से ४० लोग लापता हैं, अब तक ४ शव बरामद हुए हैं। एसडीआरएफ और सेना की मदद से बचाव कार्य जारी है।
Check Also
देहरादून के एतिहासिक दरबार साहिब झंडेजी का आज होगा आरोहण, आज से शुरू होगा मेला
देहरादून। 30 मार्च को होने वाले इस भव्य आरोहण के लिए दरबार में 86 फीट …