
B. of Journalism
M.A, English & Hindi
सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला द्वारा रचित-
Virendra Dev Gaur Chief Editor (NWN)
सुबह पौ फटने से पहले
चाय अभियान की जय कह ले
दून अस्पताल और घंटाघर के आसपास
साधारण हो या फिर खास-खास
सुबह सवेरे फुटपाथों पर रहने वाले गरीबी के शोक में
भाइयों-बहनों चाय बँटती है थोक में
आसपास के दुखियारों को भी संग लाओ
गरम पानी और बिस्कुट भी पाओ
पीओ खाओ और खिलाओ
सुबह सवरे मौज मनाओ
जन सेवा समिति के संग-संग गाओ
चाय बिस्कुट खाओ प्रभु के गुण गाओ।
-जय भारत जय-जन सेवा समिति का चाय आन्दोलन