Breaking News

मुख्यमंत्री रावत ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों के लिए 80 मैट्रिक टन ऑक्सीजन को दी हरी झंडी

देहरादून (सू0 वि0)। केन्द्र व राज्य सरकार का पूरा प्रयास है कि सभी कोरोना संक्रमितों तक जल्द से जल्द ऑक्सीजन पहुंचे और उन्हें प्राणवायु की कोई कमी न हो। इसी उद्देश्य से हर्रावाला देहरादून रेलवे स्टेशन में पहुंची विशेष ट्रेन ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ से ऑक्सीजन टैंकरों से निकासी शुरू कर दी है। आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने “ऑक्सीजन एक्सप्रेस” के ज़रिए भेजी गई 80 मैट्रिक टन ऑक्सीजन को प्रदेश के विभिन्न स्थानों के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय रेल मंत्री श्री पियूष गोयल जी का आभार प्रकट करता हूं। केन्द्र सरकार ने आगे भी कोरोना की लड़ाई में निरन्तर सहयोग का आश्वासन दिया है। प्रदेश में पहले भी ऑक्सीजन की कमी नहीं थी लेकिन जैसे-जैसे ऑक्सीजन बेड अस्पतालों में बढ रहे हैं वैसे ही खपत भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में इसका लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा। यह ऑक्सीजन गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के सभी जिलों में भेजी जाएगी। संतोष की बात है कि प्रदेश में 18 साल से ऊपर की आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। मेरा आग्रह है कि कोविड गाइडलाइन का हर हाल में पालन करें और कोरोना से बचने के लिए लगातार सावधानी बरतें।

Check Also

सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, 37 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

देहरादून (सू0वि0) । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रिमंडल की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *