
देहरादून (सू0 वि0)। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के भवन का लोकार्पण किया। पूरी पारदर्शिता और शुचिता के साथ चयन प्रक्रियाओं को पूरा करना सरकार की प्राथमिकता है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वर्ष 2017 से 59 परीक्षाएं आयोजित की हैं। लगभग 6 हजार पदों पर चयन प्रक्रिया पूर्ण की गई। इस चयन वर्ष में 2600 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा चुका है। इसके अलावा जल्द ही 3 हजार अन्य पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।