Breaking News

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में मचे घमासान के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से की मुलाकात

रायपुर । छत्तीसगढ़ कांग्रेस में मचे घमासान के बीच राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की है। शु्क्रवार को भूपेश बघेल ने दिल्ली में राहुल गांधी के आवास पर मुलाकात की है। रायपुर से भूपेश बघेल राहुल गांधी के तुगलक लेन स्थित आवास पर शाम 4 बजे पहुंचे। इस हफ्ते में राहुल गांधी से भूपेश बघेल की दूसरी मुलाकात हुई है। राहुल गांधी के साथ सीएम की बैठक में छत्तीसगढ़ ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के इंचार्ज पी एल पुनिया भी मौजूद थे। इससे पहले राहुल गांधी ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव से भी अलग से मुलाकात की थी। बघेल और देव ने इससे पहले एआईसीसी के महासचिव केसी वेमुगोपाल से बुधवार को भी मुलाकात की थी। भूपेश बघेल ढाई-ढाई साल के सीएम के फॉर्मूले को नकार रहे हैं तो वहीं और टीएस सिंहदेव दिल्ली में रहकर हालात पर नजर बनाए हुए हैं। टीएस सहदेव को इस फॉर्मूले के तहत सीएम बनने की आस है। राज्य में कुर्सी को लेकर खींचतान के बीच वहां के कई विधायक और कुछ मंत्री दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं। बघेल के कई समर्थक मंत्री और विधायक पी एल पुनिया से मुलाकात कर चुके हैं। इनका तर्क है कि राज्य सरकार यहां बेहतरीन काम कर रही है और ऐसे में भूपेश बघेल को सीएम बने रहना चाहिए।

Check Also

छग विस चुनाव 2023 : निगरानी दलों ने अब तक 6 करोड़ 57 लाख रूपए की नकद और वस्तुएं की जब्त

-प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा रखी जा रही है कड़ी नजर  रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन-2023 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *