Breaking News

Chhattisgarh: साइबर सेल की टीम ने तीन हाई प्रोफाइल सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार

रायपुर. छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस अवैध नशे के खिलाफ तो अभियान तेज कर ही दिया है. अब वह सटोरियों और जुआरियों को भी दबोच रही है. राजधानी में पंडरी पुलिस और साइबर सेल की टीम ने तीन हाई प्रोफाइल सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. आरोपी महंगी बीएमडब्ल्यू कार में घूम-घूमकर आईपीएल क्रिकेट मैच (IPL Cricket Match) में सट्टा संचालित कर रहे थे. पुलिस ने तीन हाई प्रोफाइल सटोरियों को बीते मंगलवार की शाम को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की कार को भी जब्त किया गया है. आरोपियों का कनेक्शन तलाशने उनसे पूछताछ भी की गई है. रायपुर पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में किशन अग्रवाल, विकास अग्रवाल और राहुल अग्रवाल शामिल हैं. किशन अग्रवाल पकड़े जाने के भय से इंटरननेशनल मोबाइल नम्बर का उपयोग करता था. विकास और राहुल इसी लाइन का उपयोग किया करते थे. इनमें से आरोपी राहुल भाठापारा का रहने वाला है. विकास और राहुल किशन अग्रवाल की आईडी से लाइन लेकर हैदराबाद और राजस्थान के बीच खेले गए मैच में सट्टा खिलवा रहे थे. पुलिस ने तीनों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. रायपुर पुलिस ने सट्टा खिलाने के आरोप में तीनों को गिरफ्तार किया है.


Check Also

छग विस चुनाव 2023 : निगरानी दलों ने अब तक 6 करोड़ 57 लाख रूपए की नकद और वस्तुएं की जब्त

-प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा रखी जा रही है कड़ी नजर  रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन-2023 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *