Breaking News

Cg फेक न्यूज: आईएएस के हस्ताक्षर वाला नकली आदेश तेजी से वायरल, IAS बोले सावधान रहें

रायपुर । छत्तीसगढ़ में सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के नाम से एक आदेश की कापी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. उक्त आदेश की कापी को छत्तीसगढ़ राज्य शासन ने फेक न्यूज घोषित किया है। बताया गया है कि छत्तीसगढ़ राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के नाम से एक फेक आदेश जारी किया गया। जिसमें राज्य शासन के विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों में विशेष भर्ती अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों का विषयवार परीक्षा का आयोजन करना बताया गया है। उक्त आदेश में यहां तक परीक्षा में शामिल २०६ अभ्यर्थियों में से १८२ को उत्र्तीण व शेष २३ को अनुत्तीर्ण बताया गया है. इस तरह का आदेश छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।जैसे ही प्रशासिनक अधिकारियों को इस बात की खबर मिली तो उन्होने तत्काल इसे फेक न्यूज घोषित कर दिया। मामले में सचिव सामान्य प्रशासन विभाग डा. कमलप्रीत सिंह ने कहा कि एक नकली चयन आदेश मेरे हस्ताक्षर से सामान्य प्रशासन विभाग से जारी दिखाते हुए सोशल मीडिया में प्रसारित हो रहा है. उक्त आदेश पूर्णत: असत्य है, सामान्य प्रशासन विभाग से इस प्रकार का कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है. क्या सावधान रहे. वहीं मामले में प्रशासनिक स्तर पर जांच भी शुरु कर दी गई है।

 


Check Also

छग विस चुनाव 2023 : निगरानी दलों ने अब तक 6 करोड़ 57 लाख रूपए की नकद और वस्तुएं की जब्त

-प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा रखी जा रही है कड़ी नजर  रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन-2023 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *