
देहरादून। सीबीएससी की 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित हुए जिसमें रूद्रपुर के ऋषित अग्रवाल ने पूरे देश में दूसरा और उत्तर प्रदेश-उत्तराखण्ड में प्रथम स्थान पाकर गौरव प्राप्त किया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ऋषित को फोन करके इस उपलब्धि के लिए आर्शीवाद दिया। आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ जो फिलहाल आईटीबीपी में आईजी (पुलिस महानिरीक्षक) पद संभाल रहे हैं, उनके बेटे आर्यमान मिहिर सेठ ने राज्य में 12वीं की सीबीएसई परीक्षा में दूसरा स्थान 99.5 प्रतिशत अंक अर्जित करके अपने परिवार एवं राज्य का नाम गर्व से ऊँचा किया। वहीं केन्द्रीय विद्यालय बीरपुर देहरादून, मितुल बिश्ट ने प्रथम स्थान पाकर सबको उत्साहित किया। ‘‘नेशनल वार्ता न्यूज’’ पोर्टल परिवार की ओर से होनहार छात्र-छात्रोंओ के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें ढ़ेरसारी बधाई देता है।
The National News