ऋषिकेश (संवाददाता)। दीपावली के मौके पर अवैध रूप से पटाखों की बिक्री के खिलाफ रानीपोखरी पुलिस ने अभियान चलाते हुए दो लोगों को पटाखों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया। देर रात शांतिनगर तिराहा रानी पोखरी में चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार ऋषिकेश से डोईवाला की तरफ आ रही थी। पुलिस टीम को देख कर चालक वाहन को वापस मोडऩे लगा। शक होने पर पुलिस टीम ने वाहन को घेर लिया। चेकिंग के दौरान वाहन में छोटी- बड़ी पेटियों में बहुत अधिक मात्रा में पटाखे रखे मिले। इस पर पुलिस ने वाहन चालक मनीत अरोड़ा पुत्र मदनलाल निवासी मदर डेयरी नई जनता कॉलोनी फरीदाबाद हरियाणा हाल निवासी ईश्वर बिहार लाडपुर रायपुर देहरादून व प्रवीन रावत पुत्र कमलेश रावत निवासी सुंदर वाला रायपुर देहरादून को हिरासत में ले लिया। उक्त पटाखों के संबंध में उन्होंने बताया वे दीपावली पर्व के लिए बिक्री को ऋषिकेश से देहरादून ले जा रहे थे।
Check Also
राज्य में प्रवासी उत्तराखंड परिषद् का किया जायेगा गठन : मुख्यमंत्री
देहरादून (सू वि) । राज्य में प्रवासी उत्तराखंड परिषद् का गठन किया जायेगा मुख्यमंत्री दून …