
चम्पावत (संवाददाता)। पूर्णागिरि मेले के दौरान यात्रियों को ढोने वाली टैक्सियों से अवैध वसूली का मामला मुख्यमंत्री की चौखट तक पहुंच गया है। टनकपुर कार्की फार्म निवासी आरटीआई कार्यकर्ता केदार सिंह सामन्त ने लूट खसोट के इस मामले के लिए मेला प्रशासन और टैक्सी यूनियन को जिम्मेदार ठहराते हुए जांच की मांग की है। आरोप लगाया है कि विरोध करने पर आरोपी उन्हें सत्ता की हनक दिखाते हैं। उनसे ये कहा जाता है कि उनकी पहुंच ऊपर तक हैं, लिहाजा वह उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं। मुख्यमंत्री को भेजे गये फैक्स में उन्होंने कहा है ठूलीगाड़ से भैरव मंदिर तक रोजाना 35 से 40 टैक्सियां चलायी जा रही हैं। टैक्सी यूनियन प्रति टैक्सी से रोजाना अवैध रूप से रोजाना 1150 रुपया वसूल रही है। यह धनराशि कहां डाली जा रही है इसका कुछ भी रिकार्ड नहीं है।
 
 
 The National News
The National News 
				 
		 
						
					 
						
					 
						
					 
			