Breaking News
candle march dehradun

मुस्लिम सेवा संगठन ने लखनऊ व मंदसौर में बच्ची के साथ गैंगरेप के विरोध निकाला कैंडल मार्च

.candle march dehradun

देहरादून (संवाददाता)। मध्य प्रदेश के मंदसौर में 7 साल कि बच्ची के साथ गैंगरेप व लखनऊ में संस्कृती नाम की नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप के विरोध में मुस्लिम सेवा संगठन द्वारा आज कैंडल मार्च निकालकर विरोध दर्ज कराया। व मंदसौर के मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा दोषी इरफान व आसिफ को यदि फांसी होती है तो हम इनके शव को यहां के कब्रिस्तान में दफन तक नहीं होने देंगे मुस्लिम सेवा संगठन भी देश वासीयों से मंदसौर के मुस्लिमों द्वारा उठाये गये सख्त कदम से सीख लेते हुए रेपिस्ट (हत्यारा,आतंकवादी) किसी भी समाज से हो सकता है उक्त समाज के लोगों को अपने कर्तव्य का पालन करते हुए दोषियों का बाईकाट कर किसी भी तरह कि सहायता न देकर समाज को दूषित होने से बचाने को सराहनिय कदम उठाने कि आवश्यकता है। मुस्लिम सेवा संगठन नाबालिग लड़कीयों के साथ हो रहे रेप/गैंगरेप पर जो कानून बने हैं उन पर तवरित कार्यवाही की मांग करता है व दोषियों को फांसी पर लटकाया जाय तभी हमारे देश कि बहन बेटीयां महफूज रह पायेंगी इस मौके पर मुस्लिम सेवा संगठन के संरक्षक- आजाद अली व इकाई अघ्यक्ष- मो0 शाहनवाज अब्बासी, वसीम अहमद, जुनैद अंसारी, शाहरुख खान, तयब अंसारी, दानिष खान, अदनान खान, नदीम चौधरी, ताहिर अली, मो0 सलमान, मोईज खान, नाजिम खान, तनवीर चौधरी, फरहान आजाद, अजिम मिर्जा, अरमान सिद्वीकी, मो0 उस्मान, मो0 साजिद, मो0 मेहताब तौफीक खान, मो0 नाजिम, आमिर राजपूत, आकिब जावेद, मुदस्सिर कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन

देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *