रुडकी (संवाददाता)। कारोबारियों ने आम बजट पर खुशी जताई है। आयकर छूट सीमा बढ़ाए जाने का स्वागत करते हुए कारोबारियों ने कहा कि इससे लोगों को लाभ होगा। खासतौर से मध्यमवर्ग को इसका सीधा लाभ होगा। कारोबारियों का कहना है कि आयकर सीमा की छूट बढ़ाए जाने से व्यापारी वर्ग को भी लाभ होगा। आयकर छूट की सीमा बढऩे से लोग अब अधिक खरीदारी कर पाएंगे। इसका सीधा लाभ होगा। व्यापारियों ने इस पर खुशी जताते हुए कहा कि मध्यम वर्ग लंबे समय से इसकी मांग कर रहा था। कहा कि इस मांग के पूरा होने से लोगों को राहत मिलेगी। आयकर सीमा की छूट बढ़ाए जाने से आम लोगों को राहत मिलेगी। इसका स्वागत होना चाहिए। संजय गुलाटी, कारोबारी सरकार ने टैक्स स्लैब में बदलाव कर मध्यम वर्ग को राहत दी है। लोगों की लंबे समय से की जा रही मांग पूरी हुई।सुधीर आहूजा, कारोबारी आयकर सीमा में छूट इस बजट की खासियत रही। बजट में आयकर सीमा छूट पांच लाख तक होने का मध्यम वर्ग को लाभ मिलेगा।प्रदीप गोयल, कारोबारी आयकर छूट मिलने से लोगों का बजट संतुलित होगा। आयकर सीमा में छूट बढ़ाया जाना ठीक है।


This was beautiful Admin. Thank you for your reflections.