Breaking News
baris jonshan 99988

15 अक्तूबर तक समझौता नहीं हुआ तो ब्रिटेन ब्रेक्जिट वार्ता से बाहर हो जाएगा : जॉनसन

baris jonshan 99988

लंदन  । ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यूरोपीय संघ के साथ ब्रेक्जिट के बाद की व्यापार वार्ता के अहम चरण से पहले रविवार को सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि ब्रिटेन कुछ हफ्तों के भीतर वार्ता से बाहर हो सकता है और कहा कि कोई सौदा नहीं होने की सूरत में बाहर होना ब्रिटेन के लिए अच्छा परिणाम देने वाला होगा। वार्ता में गतिरोध बने रहने के बीच जॉनसन ने कहा कि समझौता तभी संभव है, जब यूरोपीय संघ के वार्ताकार अपनी मौजूदा स्थिति पर फिर से विचार करने के लिए तैयार हों। वहीं, ईयू ब्रिटेन पर गंभीरता से वार्ता में शामिल नहीं होने का आरोप लगा रहा है। ब्रिटेन 31 जनवरी को यूरोपीय संघ से बाहर हो गया था, जिसमें अब बस 27 राष्ट्र बच गए हैं। इससे साढ़े तीन साल पहले देश ने चार दशक की सदस्यता को समाप्त करने के पक्ष में मतदान किया था। इस राजनीतिक प्रस्थान के बाद एक आर्थिक विराम लगना है जब 11 महीने का पारगमन काल 31 दिसंबर को समाप्त होना है और ब्रिटेन ईयू के एकल बाजार और सीमा शुल्क संघ से हट जाएगा। समझौते के बिना, नया साल ब्रिटेन और उसके सबसे बड़े व्यापार साझेदार, गुट के बीच शुल्क एवं अन्य आर्थिक अवरोध लेकर आएगा। जॉनसन ने कहा कि अगर ब्रिटेन ऑस्ट्रेलिया की तरह यूरोपीय संघ के साथ व्यापार समझौता करता है तो देश भली-भांति समृद्ध हो सकता है।

Check Also

Guncel giris Sitesi Mostbet turk

Guncel giris Sitesi Mostbet turk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *