गोरखपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केन्द्र सरकार तीन वर्ष पूरे होने पर महाराणा प्रताप इंटर कालेज में जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व में एक वैश्विक शक्ति के रूप में तेजी से उभरा है। देश और प्रदेश सरकार की जो भी योजनाएं है वह गरीबों, किसानों, नवजवानों और मातृ शक्ति को ध्यान में रखकर बनाई गयी है, हम सभी का प्रयास होना होना चाहिए इसका लाभ समाज के अंतिम तबके तक पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री जी ने सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग उ0प्र0 के द्वारा प्रकाशित ”सबका साथ सबका विकास” नामक पुस्तक का विमोचन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मोदी जी के तीन वर्ष और प्रदेश सरकार के दो माह के कार्यकाल में किसी विरोधी पार्टी को भ्रष्टाचार के मामले में उंगली उठाने का मौका नही मिला। उन्होंने केन्द्र सरकार की जन धन योजना की चर्चा करते हुए कहा कि देश में 25 से 30 करोड़ लोगों का जन धन खाता खोला गया। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एंव प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में कम प्रीमियम पर लोगों की सुरक्षा के लिए बीमा उपलब्ध कराया गया कहीं से भी किसी प्रकार का कोई भेद भाव नही किया गया। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गरीब के घर गैस का चूल्हा जल सकता है यह मोदी सरकार ने उज्जवला योजना के अन्तर्गत करके दिखाया। उन्होंने अनुसूचित जाति के 2.5 लाख युवकों को स्वावलम्बन योजना से जोड़ा गया, युवाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए मुद्रा बैंक योजना शुरू की गयी जिसमें 50 हजार से लेकर 10 लाख तक के लोन बिना गारंटी के दिया जाता है, 131 करोड़ रूपये को इस योजना के तहत वितरित किया गया। नमामि गंगे परियोजना की चर्चा करते हुए कहा कि गंगा को अविरल एंव निर्मल बनाने के लिए सभी ने सोचा लेकिन धरातल पर काम सिर्फ मोदी सरकार कर रही है। नमामि गंगे परियोजना जो लगभ 20 हजार करोड़ रूपये की है, जिसके तहत 2 से 3 वर्षों में संगम में पवित्र जल मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलबध कराने के उद्देश्य से जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के समीप एक हजार जन औषधि केन्द्र खोले जायेंगे, तथा बी.आर.डी. मेडिकल कालेज में सुपर स्पेसलिस्ट विंग के साथ ही गोरखपुर में एम्स भी बन रहा है। उन्होंने कहा कि 26 वर्षों से बन्द पड़ा गोरखपुर का खाद कारखाना शुरू कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जगदीशपुर से हल्दिया गैस पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है अब लोगों को सिलेण्डर सर पर नही ले जाना पड़ेगा, उन्हें अपने घर में ही पानी की टोटी की तरह गैस की भी सप्लाई मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव के प्रत्येक घर में बिजली पहुंचे इसके लिए पंडित दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना का शुभारम्भ किया गया है इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने फसल बीमा योजना वन रैंक वन पेंशन, प्रमाण पत्रों स्वप्रमाणित करना, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मिशन इन्द्रधनुष आदि के बारे मे विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर सांसद राज्य सभा शिव प्रताप शुक्ल, सांसद बासगांव कमलेश पासवान, विधायक शीतल पाण्डेय,, विधायक खजनी संत प्रसाद, सदर राधामोहन दास अग्रवाल, महेन्द्रपाल सिंह, विपिन सिंह, फतेह बहादुर सिंह, एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र दत्त शुक्ल, तथा भाजपा के अन्य पदाधिकारियों के साथ आई0जी0 मोहित अग्रवाल, मण्डलायुक्त अनिल कुमार, जिलाधिकारी राजीव रौतेला आदि उपस्थित रहे।
Check Also
सीएम योगी फिर एक्शन में, बसपा के पूर्व MLC की इमारत पर चला बाबा का बुलडोजर
उत्तरप्रदेश (संवाददाता) । यूपी के सहारनपुर में बसपा से पूर्व MLC हाजी इकबाल के खिलाफ प्रशासन …